सेहत: क्या होते हैं गले के लिम्फ नोड्स जिनका सूजना कैंसर का लक्षण हो सकता है?
लिम्फ नोड्स शरीर के कई हिस्सों में होते हैं. जैसे गर्दन, छाती, पेट और बगलों में. (pic 4) कई बार इन लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है. और ये गांठ की तरह महसूस होते हैं. ऐसा कई वजहों से हो सकता है. गले के लिम्फ नोड्स में भी सूजन को कई बार कैंसर का शुरुआती लक्षण मान लिया जाता है.
10 अप्रैल 2024 (Published: 13:00 IST)