कई लोगों को सुबह नाश्ते में दूध पीने की आदत होती है. कई लोग रात में सोने से पहलेदूध पीते हैं. कहा जाता है सोने से पहले दूध पियो तो अच्छी नींद आती है. अब येडिबेट सालों से चल रही है कि दूध पीने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है? दिन में या रातमें. आज के एपिसोड में एक्सपर्ट्स से इस बात का जवाब जानते हैं और साथ ही ये भी पताकरते हैं कि दूध पीने से नींद क्यों आती है?