आज हम अपने शो में पुरुषों से जुड़ी एक बेहद कॉमन समस्या के बारे में बात करेंगे. येएक ऐसी समस्या है जिसके बारे में आप घर पर भी किसी को बताने से झिझकते हैं. लेकिनअगर इसे नजरंदाज किया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जैसे कि पुरुषों कोसेक्स के दौरान दर्द होना, कई बार लिंग से ब्लीडिंग हो जाना. यही नहीं ये समस्यालिंग में कैंसर का कारण भी बन सकती है. इस समस्या का नाम है फाइमोसिस. और भारत मेंबड़ी संख्या में इसके मरीज हैं. और ये समस्या उन्हीं पुरुषों में होती है, जिनकासरकमसीजन या खतना नहीं हुआ होता. तो फाइमोसिस क्या है, किस वजह से ये समस्या होतीहै, और इसका इलाज क्या है? ये जानने के लिए हमने डॉक्टर से बात की. देखें वीडियो.