सेहत: सेलेब्स ग्लूटाथियोन इंजेक्शन से स्किन का रंग बदलते हैं, पर इसका रिस्क जानते हैं?
लड़की का रंग सांवला है. इस बात से सबसे ज़्यादा दिक्कत उसके ख़ुद के घरवालों को है. तो वो शादी से पहले उसका ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिससे उसकी स्किन लाइट हो जाए.
सरवत
19 अक्तूबर 2023 (Published: 13:51 IST)