सोशल मीडिया पर आजकल हेयर रिमूवल स्प्रे(Hair Removal Spray) के काफी ऐड्स दिखाई देरहे हैं. इन ऐड्स में ये दावा किया जाता है कि हेयर रिमूवल स्प्रे इस्तेमाल करने सेशरीर के बालों आसानी से हटाया जा सकता है. लेकिन कई लोगों का ये सवाल है कि क्याहेयर रिमूवल स्प्रे इस्तेमाल करने से स्किन डार्क हो सकती? तो चलिए आज के एपिसोडमें डॉक्टर से जानते हैं कि क्या सच में हेयर रिमूवल स्प्रे स्किन को डार्क करतेहैं और खुजली कर देते हैं? हेयर रिमूवल स्प्रे लेते समय किन बातों का ध्यान रखनाचाहिए? और स्प्रे के अलावा कौन से ऐसे सेफ तरीके हैं जिनसे शरीर के बालों को हटायाजा सकता है? जानेंगे आज इस एपिसोड में.