पुरुषों को होने वाला प्रोस्टेट कैंसर (Prostrate Cancer) बहुत आम हो गया है.प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों में पाई जाती है. नींबू के आकार की ये ग्रंथि पेशाब कीथैली के नीचे होती है. ये ग्रंथि मेल जेनिटल यानी यौन अंगों का एक हिस्सा है.प्रोस्टेट ग्रंथि का रोल पुरुषों के सेक्शुअल फंक्शन में होता है. अब जैसे-जैसेपुरुषों की उम्र बढ़ती है, ग्रंथि का साइज भी बढ़ता है. इसके साइज बढ़ने के पीछे एकबड़ी वजह प्रॉस्टेट कैंसर है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, प्रोस्टेट कैंसर होने के चांसभी बढ़ते हैं. आज के एपिसोड में प्रोस्टेट कैंसर के बारे में विस्तार से बात करेंगे.वीडियो देखिए.