पोस्टर गर्ल में हम बात करेंगे उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मुकामबना रही हैं. आज हमने बात की सानिया मिस्त्री के बारे में. 15 साल की रैपर सानियामुंबई की रहने वाली हैं. सानिया पिछले तीन साल से रैप गाने गा रही हैं. सानिया कापरिवार बहुत गरीब है, सानिया के पिता रिक्शा चलाते हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूदसानिया अपने रैप के जरिए अपनी पहचान बना रही हैं. देखें वीडियो.