आजकल नींद दिलाने वाली मेलाटोनिन कैंडी खूब बिक रही हैं. इस एपिसोड में डॉक्टर सेजानेंगे कि मेलाटोनिन क्या होता है? नींद आने में इसका रोल क्या है? क्या मेलाटोनिनकी गमीज या कैंडी को बिना डॉक्टर से पूछे लेना सेफ है? समझेंगे इसके फायदे औरनुकसान क्या हैं? और क्या इसकी लत लग सकती है? वीडियो देखें.