औरत की ड्रेसिंग के लिए मार्केट में जितने ऑप्शन्स हैं न, उससे कहीं ज्यादा नियमसोसाइटी की कथित रूल बुक में उनके लिए हैं. एक महिला ने क्या पहना है, कितना पहनाहै और कपड़ों के अंदर कुछ पहना है या नहीं, ये सब जनता की ‘पारखी’ नज़रों से बचनहीं पाता है. बीते दिनों स्कैनर्स की (स्कैनर्स ही लिखा है, कैमरा नहीं) नज़र पड़ीएक पोस्ट पर जिसमें मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें थी. देखिए वीडियो.