लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलेसैग्मेंट में हम बात करेंगे बात करेंगे डिप्थीरिया क्या है, इसके लक्षण क्या हैं,इसका पता कैसे कर सकते हैं और बचाव क्या है? दूसरे सैग्मेंट है तन की बात. इसमें हमबात करेंगे कि क्या आपकी स्किन पर लाल रंग के ड्राय पैचेज़ हो रहे हैं? ठंड के मौसममें हो जाइए और सावधान. और तीसरे सैग्मेंट है खुराक. एक झक्कास सी हेल्थ टिप. एकझक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे जानते हैं हल्दी का पानी पीने के फ़ायदे. देखिए वीडियो.