सेहतः खाना गले में अटकने की कहीं ये वजह तो नहीं!
खाना निगलने में दिक्कत होने का सबसे आम कारण एसिड रिफ्लक्स है. इसमें हमारे खाने की नली और पेट के बीच मौजूद वॉल्व ढीला हो जाता है. इससे पेट का एसिड ऊपर की ओर खाने की नली में आने लगता है. फिर गले तक पहुंच जाता है. इस वजह से खाने की नली में ऐंठन होने लगती है और ऐसा लगता है कि गले में कुछ अटका हुआ है. खाना निगलने में भी दिक्कत होती है.
22 जुलाई 2024 (Published: 13:06 IST)