कैमसूत्र के इस एपिसोड में हमने एक्ट्रेस माही कौर से बात की. कई सालों तक मॉडलिंगकरने के बाद माही कौर ने एरॉटिक फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. माही ने हमसेबातचीत में एडल्ट फिल्म जगत की कई अनसुनी बातें बताई हैं. माही ने बताया है किएडल्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को किस तरह की दिक्कतों और चुनौतियों कासामना करना पड़ता है.