सेहत: एंटी-स्लीपिंग पिल्स कितने खतरनाक हैं? फोकस बढ़ाने के लिए खा रहे हैं स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स एग्जाम देने से पहले Anti Sleeping Pills क्यों ले रहे हैं?
Advertisement
बोर्ड एग्जाम या कॉम्पिटेटिव एग्जाम. किसी भी तरह का एग्जाम हो, बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिनसे उनका फोकस बढ़े. नींद न आए. ये बहुत खतरनाक ट्रेंड है. आज के एपिसोड में ऐसी ही दवाइयों के बारे में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे एंटी-स्लीपिंग पिल्स (Anti sleeping pills) क्या होती हैं, एंटी-स्लीपिंग पिल्स कैसे काम करती हैं, इनको ज़्यादा मात्रा में लेने से शरीर को किस तरह का नुकसान होता है? और अगर ऐसी कोई दवा मेडिकल कारण से ले रहे हैं तो किन बातों का ध्यान जरूर रखें.