सेहतः गंभीर बीमारियों से बचा लेंगे ये 5 टेस्ट!
कुल 5 ऐसे टेस्ट हैं जिन्हें साल में एक बार ज़रूर करवाना चाहिए. इनमें CBC, LFT, HbA1c, LIPID PROFILE और 2D Echo शामिल हैं.
Advertisement
सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे उन 5 टेस्ट के बारे में जो आपको ज़रूर करवाने चाहिए. इनसे पता चलता है आप हेल्दी हैं या नहीं. डॉक्टर साहब ये भी बताएंगे कि ये टेस्ट साल में कितनी बार करवाने चाहिए? ये कैसे किए जाते हैं और इनमें कितना खर्चा आता है? वीडियो देखें.