कुछ सेंट की ख़ुशबू से सिर दर्द क्यों होता है? पूरी साइंस यहां समझ लीजिये
सेंट के कारण सिर में दर्द होने लगता है, कभी-कभी छींके या मतली सी आती है?
कभी-कभी कुछ ऐसी ख़ुशबू, अगरबत्ती या परफ्यूम होते हैं न, जिनको सूंघते ही चक्कर आने लगते हैं. सिर में दर्द होने लगता है. कभी-कभी छींके या मतली सी आती है? ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है. पर इसकी इंटेंसिटी हर इंसान में अलग होती है. जैसे, हो सकता है आपको किसी ख़ुशबू से कोई ख़ास फ़र्क न पड़े. लेकिन, एक दूसरे इंसान को सिर में दर्द होने लगे, आंखों से पानी आने लगे या स्किन पर कोई रिएक्शन हो जाए. ऐसा होता है स्मेल एलर्जी के कारण. इसे परफ्यूम एलर्जी भी कहते हैं.
लल्लनटॉप की दर्शक हैं अदिति. उन्होंने बहुत मशक्कत कर के पैसे बचाए और वो परफ्यूम ख़रीदा जिसे वो सालों से लगाने के सपने देख रही थीं. घर लेकर आईं तो अपने ऊपर, अपने कपड़ों के ऊपर खूब छिड़का. दुःख की बात ये है कि कुछ ही मिनटों में अदिति की तबीयत ख़राब होने लगी. उन्हें न सिर्फ़ खांसी, मतली और सिर में दर्द की समस्या होने लगी, बल्कि स्किन लाल हो गई और सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. तुरंत डॉक्टर को दिखाया. पता चला ये एक एलर्जिक रिएक्शन था. उन्हें सीवियर स्मेल एलर्जी है. दवाई लेकर वो ठीक तो हो गईं, पर बेचारी दोबारा कभी वो परफ्यूम इस्तेमाल नहीं कर पाईं. अदिति चाहती हैं हम स्मेल एलर्जी पर बात करें. ये क्यों होती है और इससे कैसे बच सकते हैं. बड़े काम की जानकारी है, आप भी जान लीजिए.
लोगों को कुछ ख़ास स्मेल/परफ्यूम से एलर्जी क्यों होती है?ये हमें बताया डॉ. (कर्नल) इंद्रदीप सिंह ने.
- रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई सारी चीजों में परफ्यूम का इस्तेमाल होता है.
- परफ्यूम यानी जिनमें आर्टिफिशियल खुशबू हो.
- परफ्यूम में करीब ढाई हजार ऐसे पार्टिकल होते हैं जो एलर्जी कर सकते हैं.
- करीब 20 प्रतिशत लोगों को परफ्यूम से एलर्जी हो सकती है.
- ये एलर्जी ऐसे लोगों को ज्यादा होती है जिन्हें पहले से ही किसी तरह की एलर्जी हो.
- परफ्यूम, सेंट, डिओ, साबुन, तेल, सनस्क्रीन और अगरबत्ती से भी एलर्जी हो सकती है.
- किस प्रोडक्ट से एलर्जी हो रही है इसका ध्यान रखें.
- परफ्यूम में ऐल्कोहॉल, हाइड्रोकार्बन, एनिमल और प्लांट प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है.
- इनसे भी एलर्जी हो सकती है.
लक्षण- आंखों से पानी आना, जलन होना
- स्मेल बदल जाना
- सिर दर्द होना
- बॉडी में दाने हो जाना
- स्किन लाल हो जाना
- यहां तक कि सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- इसलिए इन चीजों को सोच-समझकर इस्तेमाल करें
बचाव- सिर्फ वो प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जो आपको सूट करे
- किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसे टेस्ट कर लें
- प्रोडक्ट को खरीदने से पहले लेबल चेक कर लें कि उसने स्किन टेस्ट पास किया है या नहीं
- अगर ऑफिस में ये एलर्जी हो रही है तो साथ में एक एयर प्यूरीफायर रखें
- साथ ही आसपास लोगों को बता दें कि आपको किसी खास खुशबू से एलर्जी है.
- जितना हो सके प्राकृतिक खुशबू वाले प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें.
किसी स्मेल, ख़ुशबू से एलर्जी होना कोई बड़ी बात नहीं है. बस ध्यान इस बात का रखना है कि आप वो चीज़ें पहचानें जिससे आपको एलर्जी होती है. साथ ही ऐसे प्रोडक्ट्स अवॉइड करें जिनमें वो ख़ुशबू है.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में दर्द क्यों होता है?
ये भी पढ़ें- सेक्स करते समय पुरुषों को पीनस में दर्द क्यों होता है?
वीडियो: सेहत: बच्चे का स्कूल में लड़ाई करना, जिद और सामान तोड़ना अटेन्शन सीकिंग बिहेवियर हो सकता है