The Lallantop
Advertisement

छींकने पर तारे क्यों दिख जाते हैं?

अगर बिना छींके आंखों के सामने तारे दिख रहें हैं, तो ये चिंता की बात है.

Advertisement
sneeze
आंखों की नसों पर जोर पड़ने से आंखों के सामने तारे दिखते हैं (सांकेतिक फोटो)
pic
आयूष कुमार
3 जुलाई 2023 (Updated: 3 जुलाई 2023, 24:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सच-सच बताइएगा. क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि एक जोर कि छींक आई और आपको आंखों के सामने तारे दिखने लगे. सचमुच वाले तारे नहीं, सफेद रोशनी के छोटे-छोटे बिंदु. या फिर आंख में खुजली हुई और आपने आंख मल दी, तो अचानक से आंखों के सामने लाइट का एक फ्लैश जैसा दिखता है. हुआ तो ऐसा बहुत से लोगों के साथ है, लेकिन इसके पीछे का कारण पता है आपको? नहीं पता तो चलिए डॉक्टर से जानते हैं ऐसा क्यों होता है?  

ये हमें बताया डॉक्टर नेहा जैन ने, कोटा के निरामया अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं.

डॉ नेहा जैन. नेत्र विशेषज्ञ, निरामाया अस्पताल, कोटा.
बिना छींक भी तारे दिखें, तो सतर्क हो जाइए!

तेज छींक के बाद या आंख मलने के बाद आपको आंखों के सामने तारे या लाइट का फ्लैश जैसा कुछ दिखाई दे सकता है. ऐसा आमतौर पर आंखों की नसों पर प्रेशर पड़ने से होता है. लेकिन अगर ऐसा छींक आए बिना भी हो रहा है तो ये चिंता की बात है. डॉक्टर नेता बताती हैं कि छींक आए बिना अगर तारे दिखाई दे रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं.

जैसे माइग्रेन, ऑप्टिक न्यूराइटिस (Optic Neuritis) यानी आंखों की नसों में सूजन आ जाना या फिर रैटिनल डिटैचमेंट (Retinal Detachment) होना. रैटिनल डिटैचमेंट का मतलब है आंख के पर्दे का अपनी जगह से उखड़ जाना. ऐसी स्थिति में भी आंखों के सामने लाइट का फ्लैश दिख सकता है.

तो अगर ऐसा आपक साथ भी हो रहा है तो, ये आम बात समझकर नजरअंदाज बिल्कुल न करें. क्योंकि अगर समय रहते डॉक्टर के पास नहीं गए तो आपको गंभीर परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं क्योंकि ऐसे में आंखों की रोशनी कम होने का खतरा रहता है. 

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement