The Lallantop
Advertisement

कूल्हे पर फोड़े या दाने निकल रहे हैं? डॉक्टर की ये बात सुनेंगे तो बड़ी बीमारी से बच जाएंगे!

दोनों कूल्हों के बीच कहीं पाइलोनाइडल सिस्ट तो नहीं बन रहा, कैसे पहचानें?

Advertisement
what is pilonidal cyst and how to treat it
कैसे होती है पाइलोनाइडल सिस्ट की दिक्क़त? आज इसे अच्छे से जान लीजिए
pic
सरवत
29 अगस्त 2023 (Updated: 29 अगस्त 2023, 18:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हमें सेहत पर एक मेल आया है Lallantop के व्यूअर का, जो नहीं चाहते हम उनका नाम बताएं. पर वो चाहते हैं हम उनकी समस्या के बारे में बात करें और डॉक्टर से पूछकर इलाज बताएं.  दरअसल 2 हफ़्तों से उनके दोनों कूल्हों के बीच एक गांठ सी महसूस हो रही है. इसमें काफ़ी दर्द भी है. इसके चलते न वो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में वो किसी से बात भी नहीं कर रहे.

अब अव्वल तो जिस समस्या से हमारे ये व्यूअर जूझ रहे हैं इसे कहते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट (Pilonidal Cyst). काफ़ी आम समस्या है ये. डॉक्टर्स से हम इसके बारे में और जानकारी लेंगे, इलाज भी बताएंगे. पर हमारे जो व्यूअर इस समस्या से जूझ रहे हैं उनसे हम ये ज़रूर कहना चाहेंगे कि झिझके नहीं. डॉक्टर को दिखाएं. क्योंकि अगर पाइलोनाइडल सिस्ट का इलाज नहीं किया गया तो समस्या काफ़ी गंभीर हो सकती है. तो सबसे पहले समझ लेते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट है क्या? (What is Pilonidal Cyst)

पाइलोनाइडल सिस्ट क्या होता है?

ये हमें बताया डॉ. बीडी पाठक ने.

Best Surgeon in Faridabad | Dr B D Pathak-General Surgeon in Faridabad
डॉ. बीडी पाठक, डायरेक्टर, बेरिएट्रिक सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल, फरीदाबाद

दोनों कूल्हों के बीच होने वाली गांठ या घाव को पाइलोनाइडल सिस्ट कहते हैं

कारण

- पाइलोनाइडल सिस्ट बालों के कारण होता है

- कूल्हों पर मौजूद बाल अपने आप या कपड़ों की रगड़ लगने से टूट जाते हैं

- ये टूटे हुए बाल दोनों कूल्हों के बीच मौजूद जगह में इकट्ठे हो जाते हैं

- और धीरे-धीरे स्किन के अंदर घुस जाते हैं

- इस वजह से दोनों कूल्हों के बीच गांठ या घाव बन जाता है

Pilonidal Cysts Overview: Symptoms, Diagnosis, & Treatments | IFAR
दोनों कूल्हों के बीच होने वाली गांठ या घाव को पाइलोनाइडल सिस्ट कहते हैं
इलाज

- पाइलोनाइडल सिस्ट होने पर इसका इलाज सिर्फ सर्जरी ही है

- दवाई या किसी और तरीके से पाइलोनाइडल सिस्ट का इलाज नहीं हो सकता

- सबसे पहले घाव से बाल निकालकर सफाई की जाती है और एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं

- जब ये घाव ठीक हो जाए और इसमें से पस निकलना बंद हो जाए, तब इस गांठ को सर्जरी के जरिए निकाल दिया जाता है

- नॉर्मल सर्जरी या लेजर सर्जरी के जरिए इसे निकाल दिया जाता है

- सिर्फ सर्जरी के जरिए ही इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जाता है

- अगर सर्जरी नहीं की तो ये गांठ/घाव बार-बार होता रहेगा

- धीरे-धीरे ये और गहरा और शरीर के अंदर बढ़ता जाएगा

- इसलिए पाइलोनाइडल सिस्ट होने पर तुरंत किसी सर्जन को दिखाएं

- इस समस्या में लेजर और प्लटिक सर्जरी भी की जाती है

- ये सर्जरी पूरी तरह सेफ है और इससे कोई खतरा नहीं होता

पाइलोनाइडल सिस्ट का इलाज बिलकुल हो सकता है. पर ज़रूरी है कि डॉक्टर को दिखाया जाए. ख़ुद घरेलू उपचार करने की कोशिश न करें. लेने के देने पड़ सकते हैं. 

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: लिवर ख़राब होना शुरू हो गया है, जल्दी कैसे पता चलता है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement