The Lallantop
X
Advertisement

सेक्स करते समय पुरुषों को पीनस में दर्द क्यों होता है?

केवल औरतें नहीं, पुरुष भी जूझते हैं सेक्स के दौरान होने वाले दर्द और डिसकम्फर्ट से.

Advertisement
धार्मिक मान्यताओं के चलते भी कुछ लोग सहज महसूस नहीं करते
धार्मिक मान्यताओं के चलते भी कुछ लोग सहज महसूस नहीं करते
pic
सरवत
3 अक्तूबर 2022 (Updated: 3 अक्तूबर 2022, 21:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

हमें सेहत पर मेल आया है Lallantop के व्यूअर का जो नहीं चाहते थे कि हम उनका असली नाम बताएं. इसलिए हम उनका एक काल्पनिक नाम रख रहे हैं. पुनीत. 27 साल के हैं. बिहार के रहने वाले हैं. अब पुनीत की दिक्कत ये है कि उनकी शादी को 5 महीने हो गए हैं पर वो अपनी पत्नी के साथ सेक्स करने में सहज महसूस नहीं करते. उन्हें सेक्स के दौरान काफ़ी दर्द होता है. सेक्स के बाद यूरीन पास करने में भी जलन होती है. पुनीत अपनी ये दिक्कत किसी को बता नहीं पा रहे. न घरवालों को, न पत्नी को और न ही दोस्तों को. उनको डर है कि लोग उनके बारे में गलत सोचेंगे या मज़ाक उड़ाएंगे. इस चक्कर में उनकी हालत और बिगड़ती जा रही है. इसलिए वो चाहते हैं हम डॉक्टर्स से बात करके उन्हें इस दिक्कत का इलाज बताएं. बिलकुल बताएंगे. पर हम अपने व्यूअर से ये ज़रूर कहना चाहेंगे कि उनको डॉक्टर को दिखाना चाहिए ताकि उनकी सही जांच हो सके और उसी हिसाब से इलाज मिल सके. क्योंकि जिस प्रॉब्लम के बारे में वो बात कर रहे हैं उसको कहते हैं मेल डिस्‍पेरूनिआ. और इसका इलाज कारण पर ही निर्भर करता है जो बिना जांच के पता नहीं चल सकता. इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है. ये आपकी सेहत का सवाल है.

मेल डिस्‍पेरूनिआ क्या होता है?

ये हमें बताया डॉक्टर संजय वर्मा ने.

Dr. Sanjay Verma | Spring Meadows Hospital
डॉक्टर संजय वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, पारस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम

-मेल डिस्‍पेरूनिआ का मतलब है सेक्स के दौरान पुरुष के लिंग में दर्द या असहजता महसूस होना

लक्षण

-सेक्स करने के दौरान दर्द होता है और असहज लगता है

-सेक्स करने के बाद पेशाब करने में जलन और असहजता महसूस होती है

कारण

-ये तकलीफ़ ज़्यादातर औरतों में देखी जाती है, पुरुषों में ऐसा काफ़ी कम होता है. पर अगर ऐसा है तो इसके पीछे कुछ कारण हैं

-पहला है मेडिकल कारण

-दूसरा है साइकोलॉजिकल कारण

-तीसरा है अन्य कारण

इलाज

- डॉक्टर मरीज़ से बात करके और फिज़िकल जांच करके समस्या का कारण पता लगाते हैं. कारण के हिसाब से इलाज किया जाता है.

Do You Feel Pain during Sex? It Can Be Dyspareunia
सेक्स करने के दौरान दर्द होता है और असहज लगता है

-मरीज़ के हर्पीस की हिस्ट्री जाननी ज़रूरी है

-ब्लड शुगर का टेस्ट करवाना ज़रूरी है

-इन्फेक्शन की जांच होनी चाहिए

-लिंग की जांच होनी चाहिए

-इससे फ़ोरस्किन टाइटनेस के बारे में पता चलता है

-जो सबसे आम वजह होती है मेल डिस्‍पेरूनिआ के पीछे, देखा जाता है कि कोई महीन लकीरनुमा चोटें तो नहीं, इनके लिए दवाई दी जाती हैं

-अगर कोई मेडिकल कारण नहीं है, मानसिक कारण है जैसे डिप्रेशन, मूड स्विंग्स, अब्यूज़ की हिस्ट्री या सेक्स से डर. या फिर कई लोग धार्मिक मान्यताओं के चलते भी सेक्स करने में सहज महसूस नहीं करते. कई लोगों के दिमाग में बचपन से सेक्स को लेकर नेगेटिव छवि बना दी जाती है. ऐसे लोग सेक्स को लेकर सहज महसूस नहीं करते. अगर ऐसा है तो साइकोलॉजिस्ट की मदद लेनी चाहिए

जो भी लोग इस दिक्कत से जूझ रहे हैं, उन्हें डॉक्टर को ज़रूर दिखाना चाहिए. 

वीडियो देखेंः

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement