सेहत: सरकार ने मेफ्टाल दवा को लेकर अलर्ट जारी किया था, ये दवा खाने वाले ज़रूर देखें
हममें से कई लोगों ने मेफ्टाल खाई है. आज के एपिसोड में डॉ. से जानेंगे क्या हमें किसी तरह का खतरा है, इस दवा के नुक्सान और जो लोग मेफ्टाल खाते रहे हैं, या खाएंगे उनको किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
Advertisement
मेफ्टाल. 99% चांस है आपने अपने जीवन में कम से कम एक बार ये दवा तो ज़रूर खाई होगी. पीरियड्स के दौरान होने वाली मरोड़ और दर्द से राहत दिलाने में इसका बड़ा हाथ होता है. इसलिए ज़्यादातर लड़कियां और महिलाएं इसे अपने पास रखती हैं. बहुत ही आम और पॉपुलर पेन किलर है ये. अब ये ख़बर सुनकर कई लोगों को झटका लगा, क्योंकि अपने जीवन में हममें से कई लोगों ने मेफ्टाल खाई. पर घबराने की ज़रुरत नहीं है. इसको लेकर आपके मन में जो-जो सवाल हैं, उन सारे सवालों के जवाब डॉक्टर्स से जानेंगे आज के एपिसोड में. सबसे पहले ये जान लीजिए पीरियड पेन के अलावा मेफ्टाल कब-कब दी जाती है. साथ ही जानेंगे इस दवा के नुक्सान और जो लोग मेफ्टाल खाते रहे हैं, या खाएंगे उनको किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. सुनिए.