The Lallantop
Advertisement

नैन्सी पेलोसी : 82 साल की वो महिला जिसके ताइवान यात्रा से चीन में हड़कंप मच गया

अभी वाली सिचुएशन में देखें तो नैन्सी पेलोसी अमेरिका में जो बाइडन और कमला हैरिस के बाद सबसे ताक़तवर व्यक्ति हैं.

pic
सोनल पटेरिया
4 अगस्त 2022 (Published: 15:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

नैन्सी पेलोसी अमेरिका में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी निचले सदन की स्पीकर हैं. स्पीकर का पद अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद तीसरा सबसे ताकतवर पद है. इस पद की ताकत का अंदाज़ा आप इस बात से लगाइए कि अगर अमेरिका में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति अक्षम हो जाएं तो तो हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स का स्पीकर राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी संभालता है. अभी वाली सिचुएशन में देखें तो नैन्सी पेलोसी अमेरिका में जो बाइडन और कमला हैरिस के बाद सबसे ताक़तवर व्यक्ति हैं. नैंसी का स्पीकर के तौर पर ये चौथा कार्यकाल है. उम्र 82 साल है और उनका ताल्लुक भी राजनीतिक परिवार से रहा है. पिता और भाई बाल्टीमोर के मेयर रह चुके हैं. नैंसी भी कांग्रेस में पांच बार शहर का नेतृत्व कर चुकी हैं. सात भाई बहनों में नैंसी सबसे छोटी थीं. कॉलेज की पढ़ाई के लिए वॉशिंगटन गईं. वहां मुलाकात पॉल पेलोसी से हुई जिनसे नैंसी ने शादी की. शादी के बाद कुछ साल तक हाउसवाइफ का रोल निभाया फिर 1976 में राजनीति में कदम रखा. झुकाव डेमोक्रेटिक विचारधारा की तरफ था. देखिए वीडियो.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement