कमर में दर्द (Back pain) होना एक बहुत ही आम समस्या है. अगर आप घंटों बैठे रहतेहैं, आपका बॉडी पोस्चर ख़राब है, आप टेढ़े-मेढ़े सोते हैं तो ये 'आ बैल मुझे मार' वालीबात है. ये न सिर्फ़ कमर दर्द के कारण बनते हैं, पर इसका असर आपकी रीढ़ की हड्डी औरउसके आसपास वाली मांसपेशियों पर भी पढ़ता है. इसको कहते हैं लंबेगो (Lumbago). अगरआप कमर दर्द को लंबे समय के लिए इग्नोर करते हैं तो ये बहुत नुकसानदेह हो सकता है.आज बात करेंगे लंबेगो के बारे में. डॉक्टर्स से जानेंगे ये क्या होता है, किनकारणों से होता है और इसका इलाज क्या है.लंबेगो क्या होता है?ये हमें बताया डॉक्टर अनूप खत्री ने.लंबेगो (Lumbago) या कमर दर्द एक आम समस्या है. इसमें पीठ के निचले हिस्से यानी कमरमें दर्द होता है. ये समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति हो सकती है. मरीज के लक्षण औरकारण जानने के बाद लंबेगो का इलाज किया जाता है. कमर दर्द के कई कारण हो सकते हैं.जैसे मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी में दर्द. रीढ़ की हड्डी कमजोर होने या घिस जानेके कारण भी हड्डी में दर्द होता है. 'डिस्क प्रोलैप्स' (Disc Prolapse) यानी रीढ़ कीहड्डियों के बीच मौजूद कार्टिलेज के घिस या फट जाने पर भी कमर दर्द होता है. 'डिस्कप्रोलैप्स' होने पर नसों पर दबाव पड़ता है, जिस वजह से कमर का दर्द पैरों की तरफ भीजा सकता है.कारण> लंबे समय तक बैठे रहने से लंबेगो होता है, जैसे देर तक कंप्यूटर पर काम करने केकारण.> या अच्छी कुर्सी का इस्तेमाल न करने से भी लंबेगो हो सकता है.> इसके अलावा ज्यादा वजन उठाने या गलत तरीके से वजन उठाने, कैल्शियम और विटामिन Dकी कमी से भी लंबेगो होता है.लक्षण> कमर में दर्द होना.> ये दर्द हल्का और तेज दोनों तरह का हो सकता है.> ये दर्द उठने-बैठने और मुड़ने पर बढ़ सकता है.> कमर में अकड़न, कमर का दर्द पैरों की तरफ जाना.> पैरों का सुन्न पड़ना या पैरों में झुनझुनी होना लंबेगो के लक्षण होते हैं.बचाव> कमर में तेज दर्द होने पर आराम करें.> गर्म पानी या हीटिंग पैड से सिकाई करें.> दर्द कम करने वाले स्प्रे या जेल का इस्तेमाल करें.> डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवा लें.> लंबेगो की समस्या बार-बार हो सकती है.> इससे बचने के लिए ठीक से बैठें.> लंबे समय तक न बैठें, गलत कुर्सी का इस्तेमाल न करें.> पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए योग करें.> फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से सही एक्सरसाइज और पोस्चर ट्रेनिंग करें.> वजन कम करें और सही मात्रा में कैल्शियम और विटामिन D का सेवन करें.इलाज> अगर दो महीनों से ज़्यादा कमर दर्द है या कमर दर्द के साथ पैरों में कमजोरी, यासुन्नपन महसूस हो रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.> एक्स-रे और MRI स्कैन करने के बाद ही आगे का इलाज किया जाता है.रोज़ की गलत आदतें आपकी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे लंबेगो कीसमस्या बढ़ती है. इसलिए डॉक्टर साहब ने जो बचाव के टिप्स बताए हैं, उन्हें फॉलोकरें.(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वोविशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपनेडॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)