The Lallantop
X
Advertisement

सिलाई-ब्यूटी पार्लर... लखीमपुर खीरी में मार दी गई बहनें क्या करना चाहती थीं?

लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई.

Advertisement
Lakhimpur kheri
बड़ी बेटी सिलाई सीखना चाहती थी और छोटी बेटी को पार्लर खोलना था- मां
pic
गरिमा बुधानी
16 सितंबर 2022 (Updated: 16 सितंबर 2022, 11:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले दो नाबालिग दलित लड़कियों की रेप के बाद हत्या कर दी गई. उनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परिवार का आरोप है कि आरोपी दोनों लड़कियों को घर के बाहर से उठाकर ले गए थे.

इस बीच मृत लड़कियों की मां ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की है.  उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कपड़े सिला करती थी, इसके लिए उसे एक दिन में 50 से 150 रुपये तक मिल जाते थे. वहीं, उनकी छोटी बेटी अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थी. 

मां ने ये भी कहा,

"आरोपी मेरे सामने से बच्चियों को लेकर चले गए. पिछले साल मेरी सर्जरी हुई थी और बच्चियां नहाने में मेरी मदद कर रही थीं. मैंने देखा कि कुछ लोग ज़बरदस्ती खींच कर मेरी बेटियों को मोटरसाइकिल में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उन्हें बचाने के लिए मोटरसाइकिल के पीछे भागी लेकिन उन आदमियों में मुझे लात मार कर धक्का दे दिया और मैं बेहोश हो गई"

क्या है लखीमपुर खीरी मामला?

14 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गांव के बाहर दो लड़कियों की लाश मिली थी. पेड़ से लटकती हुई. दोनों बच्चियां दलित समुदाय से हैंं और नाबालिग थीं. ये वारदात निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है. इस घटना की तुलना 2014 के बदायूं केस से हो रही है. उस केस में भी दलित परिवार की दो बहनों की हत्या करके उनके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. इस मामले पर विपक्ष उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस को घेर रहा है. 

सरकार का क्या कहना है?

लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,

"लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं विपक्ष से चाहे वो अखिलेश यादव हों, प्रियंका गांधी हों या मायावती हों, अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की जगह शोकाकुल परिवार को सांत्वना दें."

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले में कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ ऐसा ऐक्शन लेगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी कांपेंगी.उन्होंने कहा कि इंसाफ होगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी.

वीडियोः स्कूल बस ड्राइवर ने किया तीन साल की बच्ची का रेप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement