अगर मुर्गे की चार टांगें होतीं, तो क्या एक भी लड़कियों की प्लेट तक पहुंच पाती?
भारतीय रसोई में खाने की तमाम चीजें हैं. जैसे पनीर, चिकन, मशरूम इत्यादि. रसोई में ज्यादातर स्त्रियां ही खाना पकाती हैं. वही सलाद भी काटती हैं. रोटी पर घी भी वही लगाती हैं. पर ना जाने कैसे सलाद, अक्सर घर के पुरुषों की प्लेट में अधिक चला जाता है. उनकी दाल की कटोरी में अधिक घी पहुंच जाता है.

भारतीय घरों में खाने को लेकर भेदभाव एक काफी आम समस्या है. (सांकेतिक तस्वीर)
Article HTML
वीडियो: ट्रांसजेंडर वाले पार्लर में ऑडनारी टीम को क्या देखने को मिला?