सेहत: खाना खाते ही गैस, लूज मोशन और थकान होने लगती है? कारण जान लीजिए
डंपिंग सिंड्रोम क्या होता है? इसमें लूज मोशन से लेकर पेट दर्द की समस्या होती है.
Advertisement
कई लोगों को खाना खाने के बाद टॉयलेट भागना पड़ता है. पेट खाना रोक नहीं पाता. ऐसे में लूज मोशन से लेकर पेट दर्द की समस्या होती है. कई बार ऐसा डंपिंग सिंड्रोम के कारण होता है. इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे डंपिंग सिंड्रोम क्या होता है? यह किन वजहों से होता है? इसके लक्षण क्या हैं? साथ ही समझेंगे कि डंपिंग सिंड्रोम से बचाव और इलाज कैसे किया जा सकता है?