The Lallantop
Advertisement
22 जुलाई 2024 (Published: 13:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेहतः खाना गले में अटकने की कहीं ये वजह तो नहीं!

खाना निगलने में दिक्कत होने का सबसे आम कारण एसिड रिफ्लक्स है. इसमें हमारे खाने की नली और पेट के बीच मौजूद वॉल्व ढीला हो जाता है. इससे पेट का एसिड ऊपर की ओर खाने की नली में आने लगता है. फिर गले तक पहुंच जाता है. इस वजह से खाने की नली में ऐंठन होने लगती है और ऐसा लगता है कि गले में कुछ अटका हुआ है. खाना निगलने में भी दिक्कत होती है.

Advertisement

जब हम खाने के बड़े निवाले लेते हैं या खाना ठीक से नहीं चबाते. तब खाना गले में अटक जाता है. वो निगला नहीं जाता. ये एक आम दिक्कत है जो कभी न कभी होती ही है. लेकिन, अगर आपके गले में अक्सर खाना फंस जाता है. गले या छाती में कुछ अटका हुआ महसूस होता है. खांसते समय गले में दर्द होता है. तो, यह किसी गंभीर बीमारी का इशारा भी हो सकता है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि बार-बार खाना निगलने में दिक्कत क्यों होती है? इसके पीछे क्या कारण हैं? इससे बचाव कैसे किया जाए? और, इसका इलाज समय पर करवाना क्यों ज़रूरी है? वीडियो देखें. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement