The Lallantop
Advertisement

दुनिया की सबसे 'मशहूर' राजकुमारी की कहानी

क्वीन एलिज़ाबेथ अपनी बहू प्रिंसेस डायना से क्यों नाराज़ थीं?

Advertisement

Comment Section

pic
ऑडनारी
9 सितंबर 2022 (Updated: 9 सितंबर 2022, 17:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Article HTML

आज आपको एक ट्रैजिक क़िस्सा बताते हैं. क़िस्सा है एक राजकुमारी का. दुनिया की सबसे चहेती, सबसे मशहूर राजकुमारी का क़िस्सा. जिसका उठना-बैठना, हंसना-रोना, उसके कपड़े, उसकी बातें, उसकी ज़िंदगी का हर सेकेंड एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म था. उसके ज़िक्र से दुनिया थकती नहीं थी. उसकी परछाईं भी मुंहमांगी क़ीमत पर बिकती थी. उसके स्वेटर की बुनाई पर लोग किसी गणितीय फॉर्म्युले की तरह घंटों सिर खपाते थे. और फिर एक रोज़ उसकी ख़बर आई. पता चला, बस 36 की उम्र में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. इस दुखांत ने उसे किसी महाकाव्य की तरह अमर बना दिया.उस राजकुमारी का नाम था- डायना. प्रिंसेज़ डायना. डायना के छोटे बेटे हैं, प्रिंस हैरी. हैरी और उनकी पत्नी मेगन जनवरी 2020 में ब्रिटिश शाही परिवार से अलग हो गए थे. ब्रिटेन छोड़कर अमेरिका चले गए. कुछ समय पहले प्रिंस हैरी और मेगन ने एक इंटरव्यू दिया था. कहा था कि रॉयल फैमिली से हुआ उनका बंटवारा बेहद मुश्किल अनुभव रहा. वैसा ही मुश्किल, जैसा कभी उनकी मां प्रिंसेज़ डायना के लिए रहा होगा. हैरी ने कहा कि वो तो कल्पना भी नहीं कर सकते कि उनकी मां के हालात कितने बुरे रहे होंगे.डायना के लिए कितने बुरे थे हालात?प्राचीन रोमन सभ्यता में एक देवी थीं- डायना. देवताओं के राजा जूपिटर की बेटी. प्रकाश के देवता अपोलो की बहन. चांद सी धवल. जंगल की देवी. मांओं और बच्चों की रक्षक, जिसे एक शिकारी से प्रेम हुआ. मगर भाई ने छल से उसी के हाथों उसके प्रेमी का सिर कटवा दिया. ताकि बहन भौतिक प्रेम न करे. उसकी कथित शुद्धता बनी रहे. चिरकुआंरी डायना 'पवित्रता' का प्रतीक बना दी गई. यही तथाकथित प्यूरिटी, वर्जिनिटी.. डायना की एक हमनाम की भी कहानी का अहम हिस्सा बना.बात है, 24 फ़रवरी, 1981 की. ब्रिटिश शाही परिवार ने एक ऐलान किया. कहा, "उनके सबसे सुपात्र बैचलर, 32 बरस के प्रिंस चार्ल्स ने सगाई कर ली है." किससे? ख़ुद से 13 बरस छोटी, एक 19 साल की लड़की डायना स्पेंसर से. बस इसी रोज़ से डायना के साथ लोगों की दिलचस्पी जुड़ गई. इस शुरुआती दिलचस्पी का सबसे प्रचारित अंश था, 'वर्जिनिटी'. प्रिंस चार्ल्स के कई प्रेम संबंध रहे थे. मगर उनकी होने वाली पत्नी का शादी के समय तक कुआंरा होना गर्व की बात मानी गई. यही कुआंरापन ब्रिटिश शाही परिवार की बहू बनने, अगली महारानी की दावेदारी रखने के लिए डायना की सबसे क़ीमती पात्रता थी.

Comment Section

Advertisement

Comment Section

Loading Footer...