The Lallantop
Advertisement

'राष्ट्रपत्नी' बोलने पर स्मृति ईरानी भड़कीं, कहा- सोनिया गांधी माफी मांगें

सोनिया गांधी ने कहा- अधीर रंजन माफी मांग चुके हैं.

Advertisement
Draupadi Murmu
स्मृति ईरानी, द्रौपदी मुर्मू, अधीर रंजन चौधरी (लेफ्ट से राइट)/ फोटो- इंडिया टुडे
pic
नीरज कुमार
28 जुलाई 2022 (Updated: 28 जुलाई 2022, 13:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 27 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर एक आपत्तिजनक बयान दिया. उनके लिए 'राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया. अधीर रंजन के बयान के विरोध में संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ. इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है. इन सबके बीच सोनिया गांधी ने कहा है कि अधीर रंजन पहले ही माफी मांग चुके हैं.

अधीर रंजन के किस बयान पर बवाल मचा है?

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में 27 जुलाई को कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक निज़ी चैनल से बातचीत में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था. अब इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह इस मामले आक्रामक ढंग से उठाया. स्मृति ईरानी ने कहा,

‘जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही वो कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा, अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा. कांग्रेस आज भी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जो कि एक शर्मनाक बयान है. ये संबोधन उस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है, तब भी कांग्रेस के इस पुरुष नेता ने ये घृणित कार्य किया.’

बवाल बढ़ा तो अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर सफाई दी. कहा कि राष्ट्रपत्नी शब्द उनके मुंह से गलती से निकल गया. उन्होंने कहा,

'राष्ट्रपति बोलने के तुरंत बाद मुंह से निकल गया कि राष्ट्रपत्नी से मिलना चाहते हैं. इसके तुरंत बाद पत्रकार वहां से निकल गए. मैंने उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो मिले नहीं. मैं उनसे कहना चाहता था कि मुंह से गलत शब्द निकल गए है. हम जानते हैं कि हिंदुस्तान की राष्ट्रपति चाहे वो ब्राह्मण हो, चाहे मुस्लिम हो, चाहे आदिवासी हो वो हमारे लिए राष्ट्रपति है. मुझसे चूक हुई है. सत्ता पक्ष इस मामले को राई का पहाड़ बना रहा है.'

वहीं सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कहा है कि इस मामले में अधीर रंजन माफी मांग चुके हैं और बीजेपी मुद्दे को बेवजह बढ़ा रही है.

द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की नई राष्ट्रपति

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement