The Lallantop
Advertisement

औरतों के साथ घिनौने काम करने वाले सिंगर आर केली को 30 साल की जेल

आर केली को महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ सेक्स स्लेव की तरह रखने का दोषी पाया गया है.

Advertisement
KELLY-THUMB
आर केली और उनके खिलाफ हुए महिलाओं के प्रोटेस्ट की फोटो.
30 जून 2022 (Updated: 1 जुलाई 2022, 10:42 IST)
Updated: 1 जुलाई 2022 10:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आर केली. अमेरिकी संगीत की दुनिया में बहुत बड़ा नाम. ग्रैमी अवॉर्ड विनर. पूरा नाम है रॉबर्ट सिलवेस्टर केली. 55 साल के आर केली को एक कोर्ट ने 30 साल की सज़ा सुनाई है. केली को महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का दोषी पाया गया है. ये केस 20 साल से चल रहा था.

इंडिया टुडे के मुताबिक ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट में सजा सुनाते हुए जज ने कहा,

‘सबूतों से साफ पता चलता है कि सिंगर ने क्रूरता दिखाई. ये मामला सेक्स के बारे में नहीं है. ये हिंसा, क्रूरता और नियंत्रण के बारे में है."

केली को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा,

‘आर केली ने सेक्स का एक हथियार की तरह  इस्तेमाल किया, उन्होंने पीड़ितों के साथ ऐसा बर्ताव किया जो कहने योग्य नहीं है और ये पीड़ित बाद में कई बीमारियों की चपेट में भी आए.’

 

कोर्टरूम स्केच/सौजन्य- AP

अदालत में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कैली ने गायिका आलिया से 1994 में उस समय शादी की थी, जब वह मात्र 15 साल की थीं. हालांकि, तब प्रमाण पत्र में उन्हें 18 साल की दिखाया गया था. बाद में उनकी शादी को रद्द कर दिया गया और इसके नौ साल बाद ही विमान दुर्घटना में आलिया की मौत हो गई थी.

अदालत ने माना है कि आर केली ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सालों तक लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण किया. जिस वक्त आर केली को सजा सुनाई जा रही थी उस वक्त अदालत में आर केली के अलावा कई पीड़िताएं भी मौजूद थीं उनमें से एक पीड़िता ने केली को संबोधित करते हुए कहा,

'तुमने मुझसे घिनौने काम करवाए, मेरे मन पर हमला किया. तुमने मुझे इतना नीचा महसूस कराया कि मैं चाहती थी कि मैं सचमुच मर जाऊं.’

बताया जा रहा है कि आर केली के खिलाफ 45 लोगों ने गवाही दी थी. 30 साल की जेल की सजा के साथ  ही केली पर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है . हालांकि कोर्ट के फैसले पर आर केली का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन वकीलों का कहना है कि ये सज़ा केली के लिए उम्रकैद के समान है. वकीलों ने फैसले के खिलाफ दोबारा अपील करने की बात कही है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement