राजस्थान में एक ज़िला है- श्री गंगानगर. यहां 17 सितंबर की रात 60 साल की एकबुजुर्ग औरत का रेप हो गया था. अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी को खोज निकाला है.बुजुर्ग औरत का रेप करने वाला 17 साल का एक लड़का है. पुलिस ने लड़के को पकड़ लियाहै. पूछताछ करने पर लड़के ने सारी सच्चाई भी उगल दी है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये औरत रोज़ सुबह-सुबह वॉक पर जाती थी. घर के पास के ही एकपार्क में. वहीं पर ये लड़का उसे देखा करता था. ये लड़का भी औरत के घर के पास हीरहता था. दिनभर मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखता था. इन्हीं वीडियो को देखकर उसने औरतका रेप करने का प्लान बनाया. 17 सितंबर की रात वो पार्क में जाकर बैठ गया. बुजुर्गऔरत की नींद रात को 2 बजे खुली. उसे लगा कि सुबह के चार बज रहे हैं. इसलिए वोमॉर्निंग वॉक पर निकल गई. वो मानसिक तौर पर भी कमज़ोर थी, इसलिए कई बार चीज़ें भूलजाती थी. यही उस रात भी हुआ. वो समय नहीं पहचान सकी और दो बजे ही वॉक पर निकल गई.जब औरत पार्क में पहुंची, तब वहां घात लगाकर बैठे लड़के ने उसका रेप किया. औरत कोकोई पहचान न पाए, और उसे कोई पकड़ न सके, इसलिए उसने औरत की हत्या करने की भी कोशिशकी. उसने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. लड़के को लगा कि औरत मर चुकी है, तो उसेवहीं छोड़कर वो अपने घर भाग गया और जाकर सो गया. सुबह जब लोग पार्क में वॉक के लिएपहुंचे, तो उन्होंने खून से लथपथ औरत को पड़े देखा. अस्पताल में भर्ती कराया गया.घरवालों से कॉन्टैक्ट किया गया. इस वक्त औरत का इलाज चल रहा है.पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. छानबीन हुई, तो लड़के का पता चल गया.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: