एक्सरसाइज़ करती औरतों के वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने धर लिया
फोन औरतों की फोटोज़ और वीडियो से भरा हुआ था.
Advertisement
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु. यहां पुलिस ने 59 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर पार्क में एक्सरसाइज़ करने आई महिलाओं का वीडियो बनाने का आरोप है. घटना बैंगलोर के जयानगर इलाके के अक्का महादेवी पार्क की है. आरोपी का नाम प्रसन्न है. घटना 31 मार्च की बताई जा रही है.
जयानगर इलाके में अक्का महादेवी पार्क एक बड़ा पार्क है. यहां सुबह-शाम लोग वॉक और एक्सरसाइज़ के लिए आते हैं. 31 मार्च की शाम को दो महिलाएं यहां वॉक के लिए आई थीं. उन्होंने नोटिस किया कि एक पुरुष उनका वीडियो बना रहा है और तस्वीरें खींच रहा है. उन्होंने उस पुरुष से सवाल किए, लेकिन उसने वीडियो बनाने की बात से इनकार कर दिया. इस सवाल- जवाब के दौरान वहां बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ बढ़ने से जयानगर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई.
एक पुलिसकर्मी के अनुसार,
"जब आरोपी की फोन की तलाशी ली गई तो उसमें उन दो महिलाओं के साथ-साथ दूसरी महिलाओं के भी फोटो और वीडियो मिले."महिलाओं द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें करता था. उसे पहले चेतावनी दी गई थी. इसके बाद उसने अपने फोन से औरतों के फोटो और वीडियो लेना बंद कर दिया था. लेकिन 31 मार्च को उसने फिर वीडियोज़ बनाए. शिकायत के आधार पर आरोपी प्रसन्न के खिलाफ IPC की धारा 354C और 354D के तहत केस दर्ज किया गया है. ये धाराएं किसी महिला को छिपकर देखना और उनका पीछा करने से जुड़ी हैं.