उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़ में कम से कम 107लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. आशंका है कि जानगंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हेंअलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. ये कार्यक्रम एक स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि का था. लोग उन्हें 'भोले बाबा' के नाम से जानते हैं. इसीनाम से उनके कार्यक्रम या सत्संग का आयोजन करवाया जाता है. 2 जुलाई को उनकाकार्यक्रम हाथरस के फुलरई गांव में था, जहां सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मची.