वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने फाइनलमें गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुंबले ने गेंदबाजी के दौरान मोहम्मदसिराज के इस्तेमाल को लेकर सवाल किए हैं. कुंबले ने कहा कि सिराज नई गेंद का बेहतरइस्तेमाल करते हैं, उन्हें नई गेंद से खिलाना चाहिए था. उन्होंने कहा… जानने के लिएदेखें वीडियो.