The Lallantop
Advertisement

मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मिलकर सीएम योगी ने क्या वादा किया?

रामगोपाल के पूरे परिवार ने CM योगी से मिलकर अपनी बात रखी.

pic
शेख नावेद
15 अक्तूबर 2024 (Updated: 15 अक्तूबर 2024, 24:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

एक ओर बैठे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. दूसरी ओर है बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का परिवार. उनके साथ हैं बहराइच ज़िले की महसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह. रामगोपाल के पूरा परिवार को CM योगी ने मिलने लखनऊ बुलाया था. मुख्यमंत्री के सामने भी परिवार ने अपनी बात रखी, अपनी स्थिति बताई. सीएम से मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल मिश्रा के छोटे भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीएम से मुलाकात के बाद हम संतुष्ट है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. मृतक के भाई ने बताया कि उन्होंने सीएम से दोषियों के एनकाउंटर की भी मांग की है. साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठाया. देखें वीडियो. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement