सौरभ द्विवेदी के साथ लल्लनटॉप टूर. लखनऊ दौरे के आठवें भाग में सौरभ द्विवेदीरेजीडेंसी का दौरा करते हैं, जिसकी 1857 के आंदोलन में ऐतिहासिक प्रासंगिकता है.किस्सागो हिमांशु बाजपेयी ने ब्रिटिश मेजर जनरल जॉन हडसन की हत्या की कहानी बताई,जिसने बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार किया. योद्धा उधा देवी की कहानी भी बतायी. साथ हीलखनऊ में क्रांतिकारियों और अंग्रेजों के बीच लड़ाई कैसे हुई यह भी विस्तार सेसमझाया. देखिए पूरा वीडियो.