सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे Brain Rot की. अगर आपको चीजों को याद नहीं रख पातेहैं, अटेंशन स्पैन कम हो रहा है? साथ ही छोटे वीडियोज देखकर आप खुश हो जाते हैं औरफ़िल्में वगैरह ख़त्म भी नहीं कर पाते तो ये खतरे की निशानी है. इस बारे में हम बातकरेंगे. इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui Apologises) का माफ़ीमांगता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ. कोंकणी लोग मुनव्वर से नाराज़ थे इसलिए मुनव्वर कोमाफ़ी मांगनी पड़ी. बात करेंगे एमपी के मुरैना से वायरल वीडियो की जहां तमंचे को बर्तन की तरह धोया जारहा था. वायरल वीडियो की ‘गोपी बहू’ से भी तुलना की जा रही है. और आज के ‘पिक ऑफ़ दाडे’ में है जानवरों से इंसानियत सिखाने वाला वीडियो. वीडियो में एक बिल्ली है और एकडॉगी. दोनों का प्यार बहुत ही वायरल है.