BJP ने पश्चिम बंगाल में 200 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin) सीज किए जाने के मामलेमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार, 15 सितंबर को बंगाल BJPके अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.इसमें उन्होंने कहा कि शरीफुल इंटरप्राइजेज़ (Shariful Enterprises) नाम की कंपनी नेबंगाल में ये ड्रग्स मंगाई और इसमें तृणमूल के नेता (TMC Leader) सीधे तौर पर जुड़ेहुए हैं. देखिए वीडियो.