अगर आप तगड़े वाले क्रिकेट फैन हैं तो 14 जुलाई 2019 की तारीख अच्छे से याद होगी.जी, जी बिल्कुल वर्ल्डकप 2019 के फाइनल वाली तारीख. या फिर यूं कहें, सुपर ओवर वालाफाइनल. या आप ये भी कह सकते हैं कि हार-जीत का फैसला बाउंड्री काउंट से करने वालाफाइनल. लेकिन क्या रद्दी रूल था ना वो भी. जिसमें दोनों टीमें आखिर तक बराबर रनबनाए और फिर एक टीम सिर्फ इसलिए हार जाए कि उसने बाउंड्रीज़ कम लगाई हैं. खैर, बादमें आईसीसी ने उस रूल को बदल दिया और नतीज़ें बेहतरी की तरफ बड़े