राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसकार्यक्रम में हवलदार विवेक सिंह तोमर को उनकी असाधारण बहादुरी और निस्वार्थता कोमान्यता देते हुए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. हवलदार विवेक सिंहतोमर ने सेंट्रल ग्लेशियर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात रहते हुए अद्वितीय साहस कापरिचय दिया. एक गंभीर स्थिति के दौरान, उन्होंने दुर्घटना को रोकने के लिए अपनीजान जोखिम में डाल दी और अपने साथी सैनिकों को बचाया. देखें वीडियो.