दिल्ली के Rau's IAS स्टडी सर्किल कोचिंग हादसे के बाद MCD ने कई कार्रवाइयां कीहैं. नियमों के उल्लंघन के चलते कई कोचिंग सेंटर को सील किया गया है. इनमें सिविलसर्विस की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था दृष्टि IAS भी है. वहीं, UPSC की तैयारीकर रहे छात्र दृष्टि IAS के फाउंडर और विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) औरउनके जैसे दूसरे शिक्षकों की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे. इस बीच विकास दिव्यकीर्तिने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने 3 UPSC Aspirants के मौत का जिम्मेदार किसेबताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.