कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते, ये कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहींहै... ऐसी ही कई कविताएं सुनाईं मशहूर कवि राजेश जोशी ने जब वह पहुंचे लल्लनटॉपअड्डे में. अपनी जिंदगी के कई किस्से, आज और बीते समय में फर्क और तमाम दिलचस्पबातें भी उन्होंने इस दौरान बताईं. आपको जरूर सुननी चाहिए.