'वो वीडियो रातों-रातों वायरल हो गया. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मैं उनकी एकफिल्म में काम करने वाली थी, जिसे वह (बोनी कपूर) सुपरस्टार अजीत के साथ बनाने वालेथे. ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे मैं डेट्स की वजह से नहीं कर सकी. तो मैं उन्हेंपहले से जानती थी.'