हाल में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हथिनी देखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद खबर हैकि उसके महावत को जेल भेज दिया गया है. वहीं हथिनी की जिम्मेदारी दूसरे महावत कोसौंपी गई है. बता दें कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 29 जुलाई को एक हथिनी दिखी थी, जिसकावीडियो वायरल हो गया था. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट भीकिया था. वीडियो में एक्सप्रेस-वे पर एक हथिनी टहलती दिख रही थी. देखिए वीडियो.