केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) खुलासा किया कि UGCNET परीक्षा का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था. इसी के कारण पेपर रद्द कर दियागया. प्रधान ने एक ब्रीफिंग में कहा, "जैसे ही यह स्पष्ट हो गया कि डार्कनेट परयूजीसी-नेट का प्रश्नपत्र यूजीसी-नेट के मूल प्रश्नपत्र से मेल खाता है, हमनेपरीक्षा रद्द करने का फैसला किया।" उन्होंने टेलीग्राम पर पेपर लीक होने का भीजिक्र किया. आगे उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखें.