राजधानी दिल्ली में आयोजित एक शादी में तगड़ी झड़प देखने को मिली. ये झड़प UPSC कोचविकास दयाल और ट्रेनी IPS ऑफिसर राहुल बल्हारा के बीच हुई है. घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. UPSC कोच का दावा है कि ट्रेनी IPS ने उनके सिर परकांच का गिलास मारकर सिर फोड़ दिया है. इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है, जानने केलिए पूरा वीडियो देखिए.