PNB ATM समेत LPG प्राइस, GST नियम पर 1 मई से क्या-क्या बदल गया?
LPG से लेकर बैंक और GST तक बदलाव हुए हैं.
Advertisement
आमतौर पर हर महीने की एक तारीख को कुछ नियमों में बदलाव होता है. आज एक मई सोमवार को महीने का का पहला दिन है. इसलिए आज भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. ऐसे में जानते हैं कि आज से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं आपको ये जानना जरूरी क्यों है. चलिये जानते हैं कि आज से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.