दी लल्लनटॉप शो में आज सौरभ द्विवेदी बात करेंगे- 1 सुप्रीम कोर्ट: सुप्रीम कोर्टने सभी दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को देने को कहाहै. 2 इलेक्टोरल बॉन्ड: क्या होता है ये इलेक्टोरल बॉन्ड और कैसे पहुंचा कोर्ट मेंमामला? 3 डिग्री: अमेठी से चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी की डिग्री विवादों में है. 4चुनाव यात्रा: देखिए बिहार के रब्बीडीह गांव के लोग मुर्दों को घर में दफनाने केलिए क्यों मज़बूर हैं? दी लल्लनटॉप का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.