कैलेंडर में जैसे ही 26 अक्टूबर की तारीख लगी, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का एक्शनशुरू हो गया. इस बार टीम पहुंची राजस्थान. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कोनोटिस पकड़ाया गया. साथ ही कांग्रेस के दूसरे नेताओं के यहां छापा भी मारा. क्या हैये मामला? और इस पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आज के शो में इसी के बारे मेंबात होगी. देखिए वीडियो.