तानाशाह सीरीज में आप सुन रहे हैं अगस्तो पिनोशे का किस्सा. आज आपको बताएंगे कि उसतानाशाह के क्रूर कारनामों को अमेरिका समर्थन क्यों देता था? जून 1976 में अमेरिकाके विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर और अगस्तो पिनोशे की मुलाक़ात हुई थी. किसिंजर नेपिनोशे को कहा था, आप जो कर रहे हैं, अमेरिका उसमें पूरी तरह से आपके साथ है.अमेरका का ये साथ शुरू से था. तख्तापलट के कुछ ही महीनों के बाद 1 अक्टूबर, 1973को अमेरिका के विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर की टेबल पर एक फ़ाइल आई थी. उसकेइंटर-अमेरिकन अफ़ेयर्स सेक्रेटरी की इस रिपोर्ट में पिनोशे के काले कारनामों कीजानकारी थी. साथ में एक सलाह भी थी. कैसी सलाह? यही कि अमेरिका चिली में पिनोशे केअत्याचार को समर्थन देना बंद कर दे. देखिए वीडियो.