चेन्नई के Kalaignar Centenary Hospital से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां एक डॉक्टर पर एक मरीज के बेटे ने चाकू से कई बार वार किया. हमला करने वालाVignesh डॉक्टर द्वारा अपनी मां के इलाज से नाराज था. Vignesh की मां कैंसर से जूझरही हैं. जिस डक्टर पर हमला हुआ उनका नाम Dr Balaji है. फिलहाल वो ICU में हैं.Tamil Nadu के CM MK Stalin ने भी इस घटना की निंदा की है. क्या है पूरा मामला,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.