सोनू निगम ने हाल ही में एक वीडियो डाला था. टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार को खूबखरी-खोटी सुनाई थी. इस पर अब भूषण की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने जवाबदिया है. उन्होंने सोनू को ‘थैंकलेस’ यानी नाशुक्रा कहा. दिव्या ने इंस्टाग्रामस्टोरी पर सोनू के लिए मैसेज लिखा. पूरी खबर देखें वीडियो में.